प्लास्टिक संस्करण इकाई का डीएम ने किया निरीक्षण, जतायी खुशी

प्लास्टिक के तैयार दाना को देखकर हर्षित डीएम ने इस इकाई को प्रखंड के लिए अच्छी उपलब्धि बताया

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:46 PM

– सुरसर नदी चैनेलाइजेशन का जल्द शुरू होगा कार्य – नदी की उड़ाही व चैनलाइजेशन कार्य के लिए छह करोड़ का बना है प्राक्कलन छातापुर. जिलाधिकारी कौशल कुमार गुरुवार पूर्वाह्न छातापुर पहुंचे और एसएच 91 के किनारे रामपुर में स्थापित निजी प्लास्टिक संस्करण इकाई का निरीक्षण किया. प्लास्टिक के तैयार दाना को देखकर हर्षित डीएम ने इस इकाई को प्रखंड के लिए अच्छी उपलब्धि बताया. वहीं डीएम ने झखाड़गढ़ पंचायत जाकर सुरसर नदी के बिगड़ते स्वरूप का मुआयना किया और जल्द ही चैनलाइजेशन कार्य शुरू करवाने की बात कही. जिलाधिकारी के साथ डीडीसी सुधीर कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ, एलएसबीए डीसी सोनम कुमारी तथा जल निस्सरन विभाग के अभियंताओं के अलावे प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि पंचायत स्तर पर रोजाना निकलने वाले प्लास्टिक कचरे को आय के श्रोत में परिवर्तित करना है. इसके लिए प्लास्टिक संस्करण इकाई खोली गई है. इकाई में प्लास्टिक के कचरे को गलाकर उसका दाना तैयार किया जायेगा. प्लास्टिक संस्करण इकाई स्थापित करने के लिए संचालक को 50 लाख की राशि का ऋण मुहैया कराया गया है. बताया कि प्लास्टिक कचरे को पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर पर लाकर पहले उसकी साफ-सफाई की जायेगी. फिर कचरे की प्रोसेसिंग के पश्चात तैयार रॉ-मेटेरियल को प्लास्टिक संस्करण इकाई में भेजा जायेगा. जहां रॉ-मेटेरियल को गलाकर उसका दाना तैयार किया जाना है. तैयार दाना को बड़े बाजारों में बेचकर आय अर्जित की जा सकती है. कोशी और पूर्णिया प्रमंडल की यह है पहली इकाई इकाई के संचालक वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते बताया कि इस इकाई पर करीब सवा करोड़ की लागत आई है. जिसमें सरकार की ओर से 50 लाख रुपये ऋण मिला है. बताया कि कोशी और पूर्णिया प्रमंडल में इस प्रकार की पहली इकाई खुली है. इकाई में ट्रायल के तौर पर रॉ-मेटेरियल का दाना तैयार कर डीएम को दिखाया गया है. दिल्ली की टीम के जांच करने के बाद डीएम से अनुमति लेकर इकाई का विधिवत उद्घाटन कर दिया जायेगा. नदी को सीधा कर लाया जायेगा मूल स्थान पर वहीं झखाड़गढ़ वार्ड संख्या आठ पहुंचे डीएम ने बताया कि प्रगति यात्रा पर सुपौल आये मुख्यमंत्री के द्वारा सुरसर नदी के चैनलाइजेशन की बात कही गई थी. फिलहाल झखाड़गढ़ पंचायत में 1050 मीटर में नदी की उड़ाही व चैनलाइजेशन कार्य के लिए छह करोड़ का प्राक्कलन बना है. नदी जहां-जहां घुमावदार हो गया है, वहां सीधा कर नदी को मूल स्थान पर लाया जायेगा. बताया कि झखाड़गढ़ के इस स्थान पर वे पहले भी आ चुके हैं. देखा गया कि नदी का बहाव अपने मूल स्थान से खिसक कर बस्तियों की ओर मुड़ गया है और निजी उपजाऊ जमीन इसके जद में आ रहे हैं. नदी के सभी घुमावदार स्थानों को चिन्हित कर चैनलाइजेशन का कार्य करवाया जायेगा. मौके पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीपीआरओ देश कुमार, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अलावे कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version