13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन कोषांग के कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कौशल कुमार सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सुपौल स्टेडियम में चल रहे वाहन कोषांग के कार्यों का निरीक्षण किया.

सुपौल. जिलाधिकारी कौशल कुमार सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सुपौल स्टेडियम में चल रहे वाहन कोषांग के कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस अवसर पर जिला परिहवन पदाधिकारी, सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे.

सभी विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा

सुपौल . समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सभी विभागों के कार्यों से संबंधित साप्ताहिक समीक्षात्मक की गयी. उक्त बैठक में जिला के अन्य पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे़. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

121 शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटा

सुपौल. स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग से नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है बावजूद कई जगह शिक्षक अपने कार्य को लेकर उदासीन बने हुए है. 02 से 18 मई तक निरीक्षण अभियान के माध्यम से शिक्षा विभाग ने ऐसे ही 121 शिक्षकों पर कार्रवाई की है. सभी का निरीक्षण के दिन का वेतन काटा गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से निरीक्षण को लेकर रोस्टर तैयार किया गया है. इसी के आधार पर पदाधिकारी और कर्मचारियों द्वारा स्कूलों की नियमित जांच की जा रही है. 02 से 18 मई तक चले निरीक्षण अभियान के दौरान 121 शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब मिले. सभी का निरीक्षण के दिन का वेतन कटौती कर उनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है. जिसमें त्रिवेणीगंज के 19, छातापुर के 19, सुपौल के 08, निर्मली के 11, राघोपुर के 14, बसंतपुर के 09, पिपरा के 33, सरायगढ़ के 07 शिक्षकों के एक दिन का वेतन स्थगित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें