बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम, राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा

बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम, राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:58 PM

सुपौल कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के फलस्वरूप सुपौल अंचलान्तर्गत ग्राम पंचायत बैरिया में नदी के तटबंध के अंदर अवस्थित मुंगरार गांव के वार्ड नंबर 09 के लोग विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. डीएम कौशल कुमार मुंगरार गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मिले. जहां राहत व बचाव कार्यां की समीक्षा की गई.

जिलाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुंगरार में सामुदायिक रसोई घर, मेडिकल कैंप एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा तथा पशुचारा के वितरण का निरीक्षण किया गया. बाढ़ पीड़ितों को वितरण किए जा रहे पॉलीथीन सीट का भी निरीक्षण किया. बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ पर्याप्त संख्या में सरकारी नाव परिचालन कराने का निदेश अंचल अधिकारी को दिया गया. डीएम के साथ एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एडीएम आपदा निशांत, सावन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version