17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कार्यालय के कार्यों का डीएम ने की समीक्षा, लगान वसूली को लेकर दिये गये लक्ष्य

बैठक में अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ भी मौजूद थे

– अगस्त महीने तक 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का दिया निर्देश छातापुर. डीएम कौशल कुमार शनिवार को छातापुर पहुंचे और ललित नारायण सभागार में बैठकर अंचल कार्यालय के कामकाज की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान लगान वसूली को लेकर वित्तीय वर्ष 2024/25 के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया. वहीं भूमि से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित अवधि के अंदर करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ भी मौजूद थे. सभागार में तकरीबन एक घंटे तक चली बैठक के दौरान गोपनीयता बरती गई. डीएम के निकलने के बाद एसडीएम शंभूनाथ ने बैठक के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी. बताया कि छातापुर अंचल को वित्तीय वर्ष 2024/25 के लिए लगान वसूली के लिए दो करोड़ 58 लाख 57 हजार रुपये लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं अगस्त माह तक 50 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए गये हैं. लगान वसूली के लिए राजस्व ग्राम स्तर पर कैंप लगाया जाना है. निर्देश दिया है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन जमाबंदी में जो भी विसंगति है उसे एसडीएम, डीसीएलआर व सीओ मिलकर दूर करेंगे. परिमार्जन प्लस एप पर जो भी आवेदन प्राप्त होता है उसका ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. ऑनलाइन मोटेशन पेंडेंसी की संख्या पांच सौ से ज्यादा नहीं होना चाहिए. बैठक में डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ डा राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार के अलावे अंचल एवं राजस्व कर्मी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें