तीन अंचल के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

राजस्व संग्रह के कार्य में तेजी लाने की बात कही गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:41 PM

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन का दिया निर्देश

वीरपुर.

बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को डीएम कौशल कुमार ने राघोपुर, बसंतपुर और प्रतापगंज अंचल के सीओ के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने विभाग के विभिन्न कार्यों की प्रगति पर चर्चा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. प्रतापगंज प्रखंड में भूमि लगान जमा करने की गति धीमी होने पर डीएम ने अधिकारियों को इसे तेज करने को कहा. राजस्व संग्रह के कार्य में तेजी लाने की बात कही गई. ताकि सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके.

दाखिल-खारिज में तेजी लाने का दिया निर्देश

बैठक में डीएम ने क्षेत्र अंतर्गत दाखिल-खारिज, परिमार्जन, वासगीत पर्चा और आरटीपीएस के तहत लंबित कार्यों की भी समीक्षा की. डीएम ने अधिकारियों को इन कार्यों का 100 प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए कहा. उन्होंने लंबित मामलों को ससमय पूरा करने और जनता को समय पर सेवा उपलब्ध कराने पर भी बल दिया. कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें. साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया. बैठक में एडीएम रशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, डीसीएलआर अनंत कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो कबीर, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, प्रतापगंज सीओ अंशु कुमार, राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version