23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के संभावित सुपौल दौरे को लेकर डीएम ने विकास कार्यों का लिया जायजा, जारी किये गये कई निर्देश

बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विभिन्न जिले में भ्रमण करेंगे

कटैया-निर्मली. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत जोल्हनियां वार्ड नंबर 8 दलित बस्ती और वार्ड नंबर 03 स्थित कैलाशपुरी मेला स्थल का जायजा लेने बुधवार को डीएम कौशल कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, डीसीएलआर अली एकराम ने निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विभिन्न जिले में भ्रमण करेंगे. इसी के मद्देनजर जिला के पिपरा प्रखंड अन्तर्गत पथरा उत्तर पंचायत में भी मुख्यमंत्री का आगमन संभावित है. इसको लेकर जिला के तमाम आलाधिकारी पंचायत का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीएम कौशल कुमार ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को अतिशीघ्र शुरू करवाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए. महादलित बस्ती में बने सरकारी पोखर का सौन्दर्यीकरण, छठ घाट निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र भवन का मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया. वहीं कैलाशपुरी मेला स्थल का निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण मुक्त किए गए जमीन का जायजा लिया. मंदिर विकास कार्य का भी जायजा लिया. प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला का निरीक्षण किया. वहीं स्थानीय लोगों सहित मेला सचिव सुनील कुमार द्वारा मंदिर और मेला का सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल करने की मांग की. ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग द्वारा बनाए जाने वाली उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए डीसीएलआर अली एकराम और सीओ उमा कुमारी को एनोसी देने का निर्देश दिया. सीओ उमा कुमारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित जमीन विद्यालय भवन के लिए पर्याप्त नहीं है. इसके बावजूद विभागीय जांच टीम द्वारा उक्त जमीन पर भवन निर्माण के लिए एनोसी की मांग की गई. जिसे डीएम ने खारिज कर कैलाशपुरी मेला स्थल पर भवन निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया है. मौके पर बीडीओ शिवेश कुमार सिंह बीपीआरओ मणिकान्त कुमार, मुखिया मसरूदीन, पूर्व मुखिया हेमनारायण मंडल, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, डीलर सीताराम पासवान, शंभू शरण चौधरी, किशोर कुमार साह, महेश पासवान, संजीव कुमार गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें