आरओबी कार्य का डीएम ने लिया जायजा, 15 अक्तूबर से शुरू होगा परिचालन
डीएम ने आरओबी पर स्ट्रीट लाइट में तिरंगा कलर लगाने का निर्देश दिया
सरायगढ़. सरायगढ़ में एएससी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा करीब 30 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को जायजा लिया. डीएम ने रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद इंजीनियरों से पूछताछ कर छोटे-मोटे कार्यों को अति शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. डीएम ने आरओबी पर स्ट्रीट लाइट में तिरंगा कलर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही आरओबी पर रेलिंग लगाने का भी निदेश दिया गया. इंजीनियरों ने बताया कि 15 अक्टूबर से रेल ओवर ब्रिज पर वाहनों का परिचालन प्रारंभ कर दी जाएगी. दो साल पहले रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. जिसे लगभग पूर्ण कर लिया गया है. निरीक्षण के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा रेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि सरायगढ़ आरओबी के शुरू होते ही भपटियाही सुपौल भपटियाही लालगंज सहित अन्य मार्ग से चलने वाले लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी. सरायगढ़ जंक्शन से विभिन्न स्टेशनों के लिए लंबी दूरी के ट्रेन चलने के कारण लोगों को बार-बार जाम की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता एनएच मधेपुरा द्वारा बताया गया कि रंग-रोगन का कार्य प्रगति पर है. मौके पर कार्यपालक अभियंता एनएच सत्येन्द्र पाठक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है