तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, दिये कई निर्देश

दंगल प्रतियोगिता 20 एवं 21 दिसंबर को होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:01 PM
an image

सुपौल सदर प्रखंड के हरदी दुर्गास्थान में 19 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को डीएम कौशल कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंडाल, मंच सहित कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई का निर्देश दिया. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों के तीन दर्जन से अधिक पहलवान महोत्सव में भाग लेंगे. दंगल प्रतियोगिता 20 एवं 21 दिसंबर को होगा. कहा कि 19 दिसंबर को 3 बजे विकासात्मक कार्यों से संबंधित स्टॉलों का उद्घाटन के पश्चात 3:30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एवं 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा. जबकि 20 दिसंबर को 1:30 बजे पहलवानों द्वारा दंगल का प्रस्तुतिकरण के बाद 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कहा कि 21 दिसंबर को 02 बजे से कुश्ती एवं 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. रात्रि 10 बजे तीन दिवसीय महोत्सव का समापन किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version