तिल्हेश्वर मंदिर सौंदर्यीकरण की घोषणा के बाद डीएम ने लिया जायजा

मंदिर के समीप पार्किंग के लिए चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:24 PM

पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश सुपौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 20 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण तथा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की गयी थी. उक्त घोषणा के आलोक में गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर प्रागंण, पोखर व जमीन आदि का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी द्वारा मंदिर, प्रांगण, पोखर आदि के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. मंदिर के समीप पार्किंग के लिए चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अली एकराम, अंचल अधिकारी संदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version