सुपौल. जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसे लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा. जहां जिलाधिकारी कौशल कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर स्काउट गाडइ बैंड की धुन पर जिला सशस्त्र बल, महिला पुलिस एवं गृह रक्षा वाहिनी की टुकड़ियों द्वारा परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी जायेगी. इसे लेकर गांधी मैदान में बैरिकेटिंग के साथ ही मुख्य समारोह मंच एवं पंडाल आदि का निर्माण किया गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में झांकी, फैंसी क्रिकेट मैच आदि कार्यक्रम होंगे. वहीं जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा समाहरणालय, रेडक्रॉस सोसायटी भवन परिसर, डॉ भीम राव अंबेडकर स्मारक एवं मेला समिति कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में तथा पुलिस अधीक्षक शैशव यादव द्वारा नये पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन किया जायेगा. जबकि जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष कमला देवी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. सदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी एवं नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालय एवं राजनीतिक दल के कार्यालय समेत अन्य कई संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. सेब व बुंदिया की सजी दुकानें बाजार में सेब व बुंदिया की बिक्री शुरू हो गयी है. वहीं दुकानों में तिरंगे झंडे सज चुके हैं, जहां से लोग खरीदारी करते देखे गये. शहर में जगह-जगह तिरंगा झंडे की दुकान सजी हुई है. झंडोत्तोलन का स्थान एवं समय व्यवहार न्यायालय – पूर्वाह्न 08:00 बजे गांधी मैदान – पूर्वाह्न 09:00 बजे समाहरणालय – पूर्वाह्न 09:45 बजे मेला समिति – पूर्वाह्न 10:10 बजे रेडक्रॉस भवन – पूर्वाह्न 10:50 बजे अंबेदकर स्मारक – पूर्वाह्न 10:30 बजे जिला परिषद – पूर्वाह्न 10:45 बजे पुलिस केंद्र – पूर्वाह्न 11:00 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है