वैज्ञानिक तरीके से करे खेती, किसानों की आमदनी होगी दोगुनी

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण "आत्मा " के तत्वावधान में ई किसान भवन सरायगढ़ में रविवार को खरीफ महाअभियान प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला- सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:28 PM

सरायगढ़. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण “आत्मा ” के तत्वावधान में ई किसान भवन सरायगढ़ में रविवार को खरीफ महाअभियान प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला- सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मत्स्य विकास पदाधिकारी शिखा रानी ने की. खरीफ महाअभियान कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे तो किसानों की आमदनी दोगुनी बढ़ेगी. जिससे किसानों की माली हालत में काफी सुधार हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कृषि के विकास एवं कृषकों की उन्नति के लिए उनके हित में कृषि विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़ी हर संसाधन पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है. किसानों को अनुदान का लाभ लेकर योजनाओं को अमल में लाना चाहिए. कहा कि राज योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत धान का बीज खाद एवं पोषण सुरक्षा को लेकर दलहन, अरहर, मोटा अनाज, मरूआ, बाजरा सहित अन्य फसल अपने खेतों में लगाकर अच्छी पैदावार कर सकते हैं. मत्स्य विकास पदाधिकारी शिखा रानी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मछली पालन के लिए तालाब निर्माण कार्य करने पर अति पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. जबकि अन्य वर्ग के लोगों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री के द्वारा तालाब निर्माण कार्य करने पर अनुसूचित जाति और जनजाति सहित महिला वर्ग को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. जबकि अन्य वर्ग को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. कहा कि मछली के कारोबार से जुड़े लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए. कृषि समन्वय विवेकानंद कुमार ने कहा कि किसान अपने खेतों में पराली को नहीं जलाना चाहिए. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति घटती है. साथ ही वायुमंडल भी प्रदूषित होता है. मौके पर कृषि समन्वयक विवेकानंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, भगवत प्रसाद, अनुज कुमार, समन अफरीन, भगवत प्रसाद यादव, विद्या सुमन, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, श्याम कुमार भारती, विजेंद्र कुमार गुप्ता, चंदन कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, देवेंद्र कुमार भारती सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version