वैज्ञानिक तरीके से किसान करेंगे खेती तो आमदनी होगी दोगुणी

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वाधान में ई-किसान भवन प्रतापगंज में खरीफ महाअभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:48 PM

प्रतापगंज. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वाधान में ई-किसान भवन प्रतापगंज में खरीफ महाअभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा के प्रखंड अध्यक्षता कमलेश्वरी मैरता ने की. खरीफ महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएचओ मिथिलेश कुमार कांति ने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे तो किसानों की आमदनी दोगुनी बढ़ेगी. जिससे किसानों की माली हालत में काफी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कृषि केंद्र विकास व कृषिकों के उन्नति के लिए उनके हित में कृषि विभाग के मध्यम से विभिन्न योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़ी हर संसाधन पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है. इस मौके पर कृषि समन्वयक अरविंद कुमार चौधरी ने कहा किसानों को अनुदान का लाभ लेकर योजनाओं को अमल में लाना चाहिए. राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत धान का बीज खाद एवं पोषण सुरक्षा को लेकर दलहन, अरहर, मोटा अनाज, मरुआ, बाजरा सहित अन्य फसल अपने खेतों में लगा कर अच्छी पैदावार कर सकते हैं. इस मौके पर कृषि समन्वयक सुभाष चन्द्र मरीक, सत्यनारायण प्रसाद, सहायक तकनीकी प्रबंधक दिवाकर प्रसाद शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष किसान तथा सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version