पूर्व सांसद के बड़े भाई चिकित्सक डॉ इंद्रनारायण का निधन, लोगों ने जतायी संवेदना

फिलहाल उनको जानने वाला हर कोई दुखी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:48 PM

सुपौल. पूर्व सांसद सह भाजपा नेता विश्वमोहन कुमार के बड़े भाई प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ इंद्र नारायण का निधन शुक्रवार को पूर्णिया में हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए. एक पुत्र और दो पुत्री में से एक पुत्री अमेरिका में रहती है, जबकि दूसरी बेटी सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में अधिवक्ता हैं. पुत्र अभी पढ़ाई कर रहा है. उनके निधन की खबर से उनके पैतृक गांव पिपरा प्रखंड के कटैया समेत जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगदीश मंडल के ज्येष्ठ पुत्र डॉ इंद्र नारायण पूर्णिया में ही रहकर लोगों की सेवा कर रहे थे. इस दौरान वे सदर अस्पताल पूर्णिया के सिविल सर्जन के पद पर भी आसीन हुए. लोगों की मानें तो वह काफी सरल स्वभाव के थे. एक राजनीति परिवार से नाता रहने के बाद भी कभी भी उनकी इच्छा इस तरफ नहीं गई. पूर्णिया समेत अन्य शहरों में रहने के बाद भी वह हर पर्व त्योहार वह अन्य अवसरों पर अपने गांव आते थे. इस दौरान वे लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श भी देते थे. इतना ही नहीं हर जानने वाले को वे मुक्त में इलाज भी करते थे. उनके निधन पर पूर्व सांसद ने कहा कि सही मायने में आज वह अनाथ जैसा हो गया है. जब सिर से पिता का छाया हटा तो बड़े भाई के नाते कभी भी वह इसकी कमी नहीं खलने दी. हर सुख दुख में उनका हौसला वे बढ़ाते रहे. उनके चाचा सेवानिवृत शिक्षक सत्यदेव मंडल ने अपना दुख प्रकट किया. फिलहाल उनको जानने वाले हर कोई दुखी है. लोग बस एक ही बात कर रहे है कि चिकित्सक के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान का यूं चले जाना बहुत बड़ी क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version