ओपीडी में नहीं पहुंचे चिकित्सक, बिना इलाज कराये वापस लौटे मरीज
ओपीडी का निर्धारित समय सुबह के 08 बजे से 4 बजे निर्धारित है
बलुआ बाजार छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व कर्मचारियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर साहेब के लिए ओपीडी के तय समय सीमा कोई मायने नहीं रखता है. लिहाजा मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब प्रभात खबर द्वारा अस्पताल का पड़ताल किया तो पाया गया कि सुबह 11 बजे तक बलुआ स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शमीम अहमद अस्पताल में मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर के लिए ओपीडी का निर्धारित समय सुबह के 08 बजे से 4 बजे निर्धारित है. अस्पताल पहुंचे मरीज दर्द से कराह रहे थे. लेकिन चिकित्सक का कोई अता पता नहीं था. मरीज रामफल मंडल, सीताराम मंडल, पूनम देवी, संजू देवी, जूही प्रवीण, कल्पना देवी आदि ने बताया कि इलाज के लिए सुबह 9 बजे ही अस्पताल पहुंचे हुए थे.पर्ची तो कटवा लिए है. 11 बज चुके है. लेकिन अभी तक डॉक्टर साहेब नहीं पहुंचे हैं. लिहाजा मरीजों को बिना इलाज कराये वापस घर लौटने पर विवश होना पड़ा. वहीं कई मरीजों ने निजी अस्पताल की ओर रूख किया. छातापुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से 4 बजे निर्धारित है. डॉक्टर शमीम अहमद से जानकारी ली जा रही है कि वह समय से अस्पताल में मौजूद क्यों नहीं थे. डॉक्टर को समय से ओपीडी सेवा बहाल करने का निर्देश जारी किया जा रहा. ताकि आगे से कोई शिकायत आम पब्लिक व मरीजों के द्वारा नहीं मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है