Loading election data...

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर लगा कर बाढ़ पीड़ितों का किया मुफ्त में इलाज

एक हजार से अधिक मरीजों का इलाज कर दिया गया दवा

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 5:54 PM

– एक हजार से अधिक मरीजों का इलाज कर दिया गया दवा – जरूरत पड़ने पर आगे भी शिविर का होगा आयोजन सुपौल. कोसी में आयी प्रलयकारी बाढ़ से तटबंध के अंदर बसे लोग ऊंचे स्थान पर अपना बसेरा डाले हुए हैं. जहां जिला प्रशासन की ओर से उनलोगों के लिए राहत सामग्री के साथ-साथ उनके भोजन का भी इंतजाम कर रही है. इसी क्रम में बाढ़ के विभीषिका को देखते हुए बुधवार को आईएमए, भासा व आईडीए द्वारा पूर्वी कोशी तटबंध पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनी के प्रांगण में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे. जानकारी देते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ शांति भूषण एवं सचिव डॉ ओपी अमन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है. यदि आगे भी जरूरत पड़ी तो निरंतर इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर बाढ़ पीड़ितों का मुफ्त में इलाज कर दवा वितरण किया जायेगा. कहा कि आज के शिविर में लगभग 01 हजार से अधिक मरीजों का मुफ्त में इलाज कर दवा का वितरण किया गया. स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉ राजाराम गुप्ता, डॉ बीके यादव, डॉ विश्वरंजन दास, डॉ चंदन कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ सीताराम, डॉ प्रतीक प्रसुन्न एवं डॉ सुमित कुमार मौजूद रहे. स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में एमआर एसोसिएशन, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version