8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरपुर हवाई अड्डा से शीघ्र उड़ान भरने लगेगा घरेलू विमान : डिप्टी सीएम

बैद्यनाथ बाबू के जीवनी से युवाओं कों सीख लेने की जरूरत है. कहा कि राज्य की नीतीश सरकार 14 जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में पहल की है.

– रतनपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में पूर्व कारा मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता के प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन वीरपुर/रतनपुर सड़क मार्ग से संपन्न सुपौल अब हवाई मार्ग से भी जुड़ जायेगा. बहुत जल्द वीरपुर हवाई अड्डा से घरेलू विमान उड़ान भरेगा. यह बातें सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही. वह पूर्व कारा मंत्री स्व बैद्यनाथ मेहता के प्रतिमा अनावरण के मौके पर रतनपुर में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव से पूर्व 12 लाख युवाओं को रोजगार दिए जायेंगे. कहा कि बैद्यनाथ बाबू के जीवनी से युवाओं को सीख लेने की जरूरत है. कहा कि राज्य की नीतीश सरकार 14 जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में पहल की है. जिसमें सुपौल जिला भी शामिल है. उत्तर बिहार की चर्चा पहले सिर्फ बाढ़ को लेकर होती थी, पर आज हम बाढ़ से भी लड़ रहे हैं और किसानों को पानी भी दे रहे हैं. कोसी बराज के अतिरिक्त अन्य 04 बराज के निर्माण की दिशा में सरकार द्वारा काम किया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार की सिंचाई के लिये साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये बिहार सरकार को दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव-गांव तक हर एक परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम किया है. हर परिवार को पीने के पानी की व्यवस्था की है. कहा कि हम भगवान राम के वंशज हैं. चार सौ साल तक भगवान राम को टेंट में रखा गया. मोदी की सरकार ने रामजी का भव्य मंदिर का निर्माण किया. अब हमारी बारी है. हम माता सीता का भव्य मंदिर सीतामढ़ी में बनाएंगे. लव कुश का मंदिर भी बाल्मीकि नगर में बनेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार ने गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक सिक्स लेन एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है. सिर्फ दो घंटे में इस मार्ग से गोरखपुर से सिलीगुड़ी पहुंचा जा सकेगा. पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह कि ओर से वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय खोलने की मांग पर कहा कि वह वित्त मंत्रालय देख रहे हैं. दो लाख 78 हजार करोड़ की बजट में हमारा योगदान सिर्फ 52 हजार करोड़ का है. निबंधन कार्यालय से राजस्व की प्राप्ति होती है. हम इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे. युवा पीढ़ी को बैद्यनाथ बाबू के जीवन से सीख लेने की है जरूरत : राज्यसभा सांसद समारोह को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्व बैद्यनाथ बाबू महामानव थे. साल 2010 में वह 05 जनवरी को उनके जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में यहां आ चुके हैं. देर से ही सही उनके प्रतिमा का अनावरण किया जाना स्वगात योग्य है. इस प्रतिमा की स्थापना कर हमने पूर्वजों के प्रति सम्मान दिया है. स्व बैद्यनाथ बाबू अपनी ईमानदारी एव कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे. वे प्रखर शिक्षाविद भी थे. उन्होंने कभी समझौते की राजनीति नहीं की. जरूरत पड़ी तो कर्पूरी जी के मंत्री मंडल से त्यागपत्र देने में भी कोई देर नहीं की. कोसी बांध को लेकर आंदोलन किया. खुद बीपी सिंह उनका अनशन तोड़वाने आये थे. आज के पीढ़ी को उनके बारे में जानने एवं उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने पटना के जिला क्षेत्र के किसानों को लेकर भी आवाज बुलंद किया. मैथिली कवि भी थे बैद्यनाथ बाबू : पीएचईडी मंत्री प्रतिमा अनावरण समारोह में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने स्व बैद्यनाथ मेहता के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि राजनीति में वह शुचिता के लिए जाने जाते थे. जनता के हक की लड़ाई में वह सबसे आगे रहते थे. जनता के हित के लिए उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र में तनिक भी देरी नहीं किये थे. ऐसे महान विभूति से हमलोग तो कभी नहीं मिले पर उनकी ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा की चर्चा लोगों से सुनी है. हमारा प्रयास है कि ऐसे विभूति के संबंध में युवा पीढ़ी जाने और सीख लें. उनकी सादगी एव कर्मठता से सीख लें. कहा कि मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद बैद्यनाथ बाबू सामाजिक कार्यों में लग गये. इस दौरान उन्होंने मैथिली में कई कविता का रचना किये. लेकिन उनका प्रकाशन नहीं हो सका. उनके सभी कविताओं को वह स्वयं प्रकाशन करायेंगे. मिथिला संस्कृति से किया गया स्वागत कार्यक्रम के शुरुआत में मिथिला संस्कृति से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सुपौल नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित आगत अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं बुके देकर कर किया गया. स्व बैद्यनाथ बाबू के भतीजे प्रकाश मेहता एवं पोते किसलय ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके प्रतिमा अनवरण पर प्रसन्नता जाहिर की. समारोह में डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एसडीएम नीरज कुमार, शम्भूनाथ, एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत अंकुर, पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता, रामकुमार राय, नरेन्द्र ऋषिदेव, आचार्य धमेंद्रनाथ मिश्र, गिरीश चंद्र ठाकुर, धर्मपाल कुमार, अभय कुमार जैन, बैद्यनाथ भगत, विनय भूषण सिंह, गोपाल आचार्य, अनिल सिंह, पवन मेहता, धर्मेंद्र पासवान, अरुण सिंह, नारायण मुखिया, सदानंद मालाकार, अनिल खेड़वाड़, अर्चना मेहता, मंटू मेहता, आलोक राज, सुशील मेहता, राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दो माताओं को बेबी कीट देकर किया सम्मानित उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यक्रम को लेकर पंचायत सरकार भवन रतनपुर में समेकित बाल विकास सेवा के स्टॉल पर महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रथम संतान बेटी वाले दो माता (छह माह के कन्या सहित) को बेबी किट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक हरि नारायण कुमार, केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर कुमारी प्रतिभा सहित बाल विकास परियोजना के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें