21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के कटाव से बेघर हुए दर्जनों परिवार, खोला गया सोलर प्लेट

कटनिया के भय के कारण एक दर्जन परिवार अपना घर तोड़कर अन्यत्र शरण लिए हुए हैं

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसी तटबंध के भीतर दुबियाही पंचायत के बेला गोठ वार्ड नंबर 06 में बने सरकारी सोलर प्लेट नदी की तेज धारा में कटने की आशंका को देखते हुए विभाग एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्लेट को खोलकर ऊंचे स्थानों पर रखा जा रहा है. बीते दो दिनों में तटबंध के भीतर पानी घटने से कटनिया जोर पकड़ लिया है. कटनिया के भय के कारण एक दर्जन परिवार अपना घर तोड़कर अन्यत्र शरण लिए हुए हैं. बताया गया है कि दुबियाही पंचायत के बेला गोठ वार्ड नंबर 06 में 03 साल पूर्व करीब 100 सोलर प्लेट लगाया गया था. जिससे डेढ़ सौ परिवारों के घर रोशनी से जगमग हो रहा था. गांव के नागेश्वर मंडल, गौरव मंडल, रामप्रसाद मंडल, विष्णु देव मंडल, जयकुमार मंडल, ओमप्रकाश मंडल, शंकर मंडल, कमली देवी, कंचन देवी आदि विस्थापित होकर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें