डीपीओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण, शिक्षक व बच्चों को कराया दायित्व का बोध

उन्होंने छात्रों से बच्चों से प्रश्न भी पूछे तथा उन प्रश्नों के उत्तर भी बच्चों को बताया

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:38 PM

प्रतापगंज. पब्लिक उच्च विद्यालय प्रतापगंज का शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी ने औचक निरीक्षण किया. डीपीओ श्री रहमानी ने स्मार्ट क्लास, आईसीटी क्लास सहित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को कई ज्ञानवर्धक बातें बताई. उन्होंने छात्रों से बच्चों से प्रश्न भी पूछे तथा उन प्रश्नों के उत्तर भी बच्चों को बताया. कई बच्चों से उनके लक्ष्य के बारे में पूछा तथा उन लक्ष्यों को प्राप्त करने का तरीका बताया. उन्होंने शिक्षकों से मिलकर उन्हें भी अपना दायित्व निर्वहन करने की सलाह दी. डीपीओ के पढ़ाने व बच्चों को बेहतर ढंग से समझाने की बच्चों ने प्रशंसा की. डीपीओ श्री रहमानी द्वारा करियर गाइडेंस प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक करना है. ताकि बच्चे कामयाबी हासिल कर सके. ऐसा प्रायः देखा जाता है कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों में जागरूकता अभाव होता है. उनको गाइड करने या बताने वाला कोई नहीं होता है. ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके सपने को पूरा किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version