किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय महीपट्टी में चहारदीवारी निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था. उसके बाद प्रशासन हरकत में आये और ठेकेदार को अविलंब चहारदीवारी निर्माण कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी. इसी दौरान बुधवार को माध्यमिक डीपीओ अरविंद कुमार ने स्कूल में परिसर में हो रहे नया चहारदीवारी निर्माण कार्य की जांच की और ठेकेदार व जेई को कई दिशा-निर्देश दिए. डीपीओ ने बताया कि चहारदीवारी निर्माण कार्य में कोई भी अनियमितता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान डीपीओ ने स्कूल परिसर में लगभग एक घंटे तक रहे और बारीकी से स्कूल की विधि व्यवस्था के बारे में एचएम से जानकारी हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है