बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए डीपीआर तैयार

नेपाल के मुख्यमंत्री सतीश सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध है

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:59 PM
an image

नेपाल से आने वाली नदियों से हो रही तबाही पर विराम लगाने के लिए इंडो-नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक कुनौली. सीमा क्षेत्र कुनौली स्थित निरीक्षण भवन परिसर में इंडो-नेपाल समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नेपाल के मंत्री सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्द प्रसाद यादव सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. सांसद व विधायक ने नेपाल से बहकर आने वाले नदी से हो रही तबाही पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि नदी हर वर्ष कुनौली, कमलपुर सहित सीमावर्ती इलाके में तबाही मचाती है. बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य के लिए डीपीआर तैयार किया गया है. नेपाल के मुख्यमंत्री सतीश सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध है. बाढ़ की विभीषिकाओं को देखते आ रहे हैं. भारतीय प्रभाग के इंजीनियर द्वारा किये जा रहे सुरक्षा कार्य में हर संभव सहयोग किया जायेगा. बैठक में अरुण कुमार, बीरेंद्र मांझी, मुकेश कुमार, नथुनी मंडल, मनोज सिंह, रामप्रवेश यादव, बीरेंद्र मंडल, प्रकाश मेहता, गुड्डू मेहता, आनंद गुप्ता, जिबछ मेहता, मनोज सिंह, सीताराम मुखिया, देवनारायण रजक, दिलीप रजक, विजय गुप्ता, राजू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version