इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डॉ मेटी का मनाया गया 216 वां जन्मदिवस

मुख्य अतिथि डॉ चौधरी ने मेटी के जीवनी व इलेक्ट्रो होमियोपैथिक पर विस्तार से प्रकाश डाला

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:12 PM
an image

सुपौल. सदर प्रखंड के मलहद गांव में शनिवार को कोशी इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मेटी का 216 वां जन्मदिवस समारोह मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संस्थापक सह निदेशक डॉ एनके झा, डॉ सिंधु झा, सरधन कुमारी, जितेंद्र कुमार, अंजलि कुमारी, अनिल कुमार, जयनारायण साह आदि ने डॉ मेटी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ चौधरी ने मेटी के जीवनी व इलेक्ट्रो होमियोपैथिक पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथिक की दवा काफी सस्ता होता है. जिससे मरीजों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है. इसके दवा से जटिल से जटिल व असाध्य रोग का सफल इलाज संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version