सुपौल. जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर वक्ताओं ने पंडित श्यामा प्रसाद को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि पंडित जी ने जनसंघ का स्थापना कर कांग्रेस के परिवारवाद एवं अधिनायकवादी व्यवस्था पर नियंत्रण कर देश में मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने का कार्य किया था. कहा कि जम्मू कश्मीर में दो विधान दो निशान के खिलाफ जन आंदोलन प्रारंभ कर अपने को बलिदान करने का काम किया. नरेंद्र मोदी जी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में पंडित जी का सपना को साकार करते हुए जम्मू कश्मीर से 370 धारा समाप्त करने का काम किया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस न्योछावर कर दिया. उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ विजय शंकर चौधरी, पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जिला प्रभारी मनोरंजन झा, जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर, जिला प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक, जिला मंत्री महेश देव, मनोज पाठक, सरोज कुमार झा, महामाया चौधरी, प्रो बैजनाथ भगत, विमलेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है