पुल के समीप कचरा जमा रहने से जल निकासी प्रभावित, जल जमाव की उत्पन्न हुई समस्या

सीओ के निर्देश पर जेसीबी से हुई सफाई

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:57 PM

– सीओ के निर्देश पर जेसीबी से हुई सफाई प्रतापगंज. प्रखंड मुख्यालय के गोल चौक से पूरब हटिया स्थित लोहगड़ा धार में बने पुल का एक पाया कचरा के कारण जाम होने से आसपास के क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसे लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सीओ आशु रंजन को शिकायत की गई. बताया जाता है कि 05 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पानी से नदी लबालब भर गया. जिसके कारण आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. वही एक पाया से पानी निकासी होने के कारण पुल के बीच का पाया भी हल्का झुकने लगा था. जिसको लेकर राजेंद्र प्रसाद यादव, राजकुमार यादव, बौआ मंडल, रुदल मंडल, मिथिलेश शर्मा, मोती मंडल, दुर्गानंद मंडल, उदय रजक सहित अन्य लोगों ने सीओ को इस मामले से अवगत कराया. लोगों द्वारा मिली शिकायत को देखते हुए सीओ ने पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह सारा कचरा स्थानीय दुकानदारों द्वारा फेंका गया है, जिसके कारण पुल का एक पाया जाम हो चुका है. सीओ के निर्देश पर पाया की सफाई जेसीबी से करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version