13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व ऑटो की सीधी टक्कर में ऑटो चालक की मौत, पति-पत्नी जख्मी

थाना क्षेत्र के राघोपुर हुलास पथ पर गद्दी चौक के समीप रविवार की दोपहर बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में जहां ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

राघोपुर. थाना क्षेत्र के राघोपुर हुलास पथ पर गद्दी चौक के समीप रविवार की दोपहर बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में जहां ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद डायल 112 की पुलिस द्वारा तीनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया. जहां ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बाइक चालक के गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर तत्काल रेफर कर दिया गया. वहीं घायल महिला इलाजरत है. जानकारी अनुसार, सिमराही वार्ड नंबर 8 निवासी आलोक यादव पत्नी संजना देवी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. वहीं ऑटो चालक थाना क्षेत्र के हुलास वार्ड नंबर 08 निवासी शिवकुमार खां उर्फ मुन्ना खां अपने ऑटो से उसी रास्ते आ रहा था. इसी दौरान गद्दी चौक से आगे एक पुलिया के समीप दोनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहन टक्कर के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. वहीं तीनों जख्मी होकर सड़क पर गिर गये. कुछ देर बाद उसी रास्ते जा रही 112 के पुलिस की जैसे ही तीनों घायलों पर नजर पड़ी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया. सूचना मिलने पर अस्पताल परिसर में मृतक व घायल दंपती के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही जख्मी को इलाज के बाहर भेज दिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें