त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणीगंज-शंकरपुर मार्ग में निपेनिया गांव के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक 24 वर्षीय युवक घायल हो गया. जिसे राहगीरों एवं आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के निपेनिया वार्ड नंबर 19 निवासी उमेश पासवान के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं हैं और ना ही कोई आवेदन प्राप्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है