व्यवसायिक ड्राइवर कल्याण समिति के बैनर तले मनाया गया ड्राइवर दिवस
डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक जगह चिन्हित कर नहीं दिया गया है.
सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक के समीप व्यवसायिक ड्राइवर कल्याण समिति के बैनर तले जिले भर के वाहन चालकों ने रविवार को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस मनाया. समिति के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रमंडलीय अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि दो दशक पहले से देश में राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस का आयोजन किया गया था. जो आज पूरे देश में हर चालकों के दिल में यह दिवस उतर चुका है. ट्रक चालक, बस चालक, ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक, चार चक्का चालक, बस कंडकटर, खलासी एवं परिवहन विभाग में कार्यरत मजदूर ने भी राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस में भाग लिया. प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि सभी चालक परिवहन विभाग द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का संपूर्ण पालन करे, उचित ड्राइवर लाइसेंस के साथ ही किसी वाहन को चलावे. गाड़ियों के कागजात अपडेट रखें, नाबालिग बालक समय से पहले किसी भी वाहन को न चलावें. कहा कि 21 दिसंबर 2022 को तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा बुलाई गई बैठक में शहर में जाम कि समस्या से छुटकारा पाने पर सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों कि बैठक हुई थी. जिसके बाद पुनः 26 दिसंबर 2022 को गांधी मैदान में व्यवसायिक ड्राइवर कल्याण समिति के आवाह्न पर सभी ई रिक्शा चालकों की बैठक हुई थी. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा था कि सभी ई रिकशा चालकों का अविलंब डीटीओ आफिस में लाइसेंस बनेगा और ई रिक्शा चालकों को जगह चिन्हित कर सभी मार्गों पर पड़ाव की व्यवस्था दी जाएगी. इसके बाद फिर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद के चैयरमेन, यातायात पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शहर के गणमान्य लोग के साथ ड्राइवर यूनियन की बैठक हुई. लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक जगह चिन्हित कर नहीं दिया गया है. 04 बजे चालक दल छोटे वाहनों के साथ देश भक्ति गीतों के धुन पर शहर भ्रमण किया. संध्या 07 बजे देश सेवा व जन सेवा करते हुए जो चालक खलासी दुर्घटना में मारे गये हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मौके पर अनिकेत सिंह, पंकज मेहता, संजय कुमार, गुलसेर अली, अतीक अहमद, हरेराम सिंह, प्रभु कुमार, रोशन सिंह, सुमन मुखिया, मनीष सिंह, जयप्रकाश शर्मा, उमेश यादव, बेदो यादव, सरोज पासवान, विनोद कुमार, दामोदर पासवान, महेश कुमार सहित दर्जनों चालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है