Loading election data...

सदर अस्पताल में औषधि नियंत्रण कार्यालय का हुआ शुभारंभ

अब औषधि भंडारण कक्ष सहित अन्य सुविधा भी भवन में प्रदान किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:17 PM

सुपौल. सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर जिला औषधि नियंत्रण कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत एवं सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक नूतन वर्मा, डॉ एएसपी सिन्हा, डीपीएम मो मिनतुल्लाह, डीआई निर्भय कुमार गुप्ता, पूजा कुमारी, मो सरफराज, बैजू कुमार, शंकर मंडल, बबलू कामत, मिथिलेश कुमार मंडल, रंजीत कुमार, अनिल कामत, मिट्ठू कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे. सदर डीआई निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि नये भवन मिलने से विभाग को काफी सहुलियत होगी. अब औषधि भंडारण कक्ष सहित अन्य सुविधा भी भवन में प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version