जिला प्रशासन के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किया गया सूखा राशन पैकेट
बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किया गया सूखा राशन पैकेट
छातापुर कोशी आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचवाने में प्रखंड प्रशासन ने श्रमदान कर अपना योगदान दिया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर दो हजार से अधिक सूखा पैकेट तैयार कर जिले के सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के लिए भेजा गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में रविवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की मौजूदगी में सूखा पैकेट तैयार किया गया. बीडीओ के अलावे सीओ राकेश कुमार, बीसीओ अरुण कुमार, बीपीआरओ देश कुमार स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से पैकेट पैक करवाने में पूरी रात सभागार में डटे रहे. पैकेट बनाने में कर्मियों के अलावे पदाधिकारी भी हाथ बंटा रहे थे. सोमवार पूर्वाह्न सीओ राकेश कुमार दो वाहनों पर सूखा पैकेट लेकर गंतव्य के लिए रवाना हुए. बीडीओ डॉ गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सूखा पैकेट तैयार किया गया. पैकेट में ढाई किलो चुरा, एक किलो चना और आधा किलो चीनी की पैकिंग कार्रवाई गई. सोमवार पूर्वाह्न दो हजार से अधिक सूखा पैकेट निर्देशित प्रखंड को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है