Loading election data...

शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए डीएसपी ने थाना क्षेत्र में चलाया मुहिम

महिलाओं को महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी और किसी प्रकार की समस्या पर 7779936033 पर फोन कर सहायता लेने की बात कही

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:01 PM

किशनपुर. शराब माफिया एवं पियक्कड़ों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतू सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया. पुलिस बलों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक, गली, सड़क सहित अन्य का मुआयना किया. साथ ही लोगों से शराब तस्कर व पियक्कड़ों की जानकारी ली. इसके अलावा शराब तस्कर एवं पियक्कड़ों पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया. श्रीपुर सुखासन गांव के टावर चौक पर स्थानीय महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने महिलाओं को महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी और किसी प्रकार की समस्या पर 7779936033 पर फोन कर सहायता लेने की बात कही. साथ ही 112 नंबर पर फोन करने और सहायता लेने के लिए जागरूक किया गया. भ्रमण दल में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अर्जुन पाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version