फाइनल में डुमरी ने शिवनगर को हराया
फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईआरएस व राजद नेता बैद्यनाथ मेहता मौजूद थे
रतनपुर. डुमरी चौक के बगल में स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित डुमरी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबला में डुमरी ने शिवनगर को हराया. फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईआरएस व राजद नेता बैद्यनाथ मेहता मौजूद थे. जिन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को कप व मेडल देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान श्री मेहता ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है. इसलिए सभी को खेल भावना से ही खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वो हर समय तत्पर रहते हैं. उनके द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा. उन्होंने आयोजक कमेटी को इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया. इस मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार मेहता, शंकर मेहता, नरेश मेहता आयोजन समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है