6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निबंधन कार्यालय से केवाला का निकाल सकते हैं नकल : एएसओ

निबंधन कार्यालय से केवाला का निकाल सकते हैं नकल : एएसओ

छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी गोचर हाट स्थित ग्राम कचहरी परिसर में शनिवार को आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर रैयतों को आवश्यक जानकारी दी गई. आमसभा में एएसओ श्रीराम कुमार, कानुनगो देव प्रसाद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, मुखिया प्रतिनिधि प्रभू कुमार प्रेम, सरपंच नंदकिशोर यादव तथा कई सर्वे अमीन मौजूद थे. राजेश्वरी मिलिक व राजेश्वरी मौजा के लिए बुलाई गई आमसभा में भारी संख्या में रैयतों की भीड़ देखी गई. आमसभा में भूमि सर्वे क्यों जरूरी है इसके महत्व को समझाया और रैयत के जटिल सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया. एएसओ ने रैयतों से कहा कि जमीन संबंधित कागजात रहे या ना रहे प्रपत्र दो यानि स्वघोषणा पत्र तत्काल जमा कर दें. भूमि स्वामित्व का दस्तावेज बाद में भी जमा कर सकते हैं. परंतु भूमि विवरणी लिखे स्वघोषणा पत्र जमा रहेगा तो उस पर अमल किया जा सकेगा. भूमि संबंधी दस्तावेज में खतियान डीजिटाइज कर वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है. वेबसाइट पर सर्च कर इसकी प्रति निकाल सकते हैं. यदि किसी का केवाला खो गया हो तो घबराने की जरूरत नहीं है. वैसे रैयत निबंधन कार्यालय से केवाला का नकल निकाल सकते हैं. उन्होंने रैयतों को सर्वे कार्य में बिचौलिए से बचने की सलाह दी. कहा कि आवश्यक कागजात सीधे तौर पर सर्वे अमीन या बंदोबस्त शिविर कार्यालय रामपुर में जमा कर सकते हैं. सर्वे अमीन प्रिंस कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव वंशावली बनायेंगे और इसका सत्यापन ग्रामसभा के माध्यम से की जाएगी. भूमि विवरणी के चौहद्दी में वर्तमान रैयत का नाम भरना है. सर्वे कार्य में पीछे छूट जाने वाले रैयतों को किसी भी दावा, आपत्ति या त्रुटि सुधार के लिए चार बार मौका दिया गया है. लेकिन इन परेशानियों से बचने के लिए ससमय अपनी जमीन का सर्वेक्षण करवा लें. रैयतों को सूचना देकर उनके बीच खानापुरी पर्चा एलपीएम का वितरण किया जाएगा. आमसभा में सर्वे शशिकांत कुमार, अबूजर कासमी, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel