बीडीओ के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, 800 नामांकित बच्चों में मिले 68 उपस्थित

निरीक्षण के दौरान छात्रों की कम उपस्थिति पर बीडीओ बेहद नाराज दिखे

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:15 PM
an image

छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने शनिवार को मध्य विद्यालय कटहरा खतवे टोला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्रों की कम उपस्थिति पर बीडीओ बेहद नाराज दिखे. कम उपस्थिति के संदर्भ में उन्होंने प्रभारी एचएम रमेश कुमार से पूछताछ की. तत्पश्चात वह विद्यालय में शौचालय सहित देय मुलभूत सुविधाओं का मुआयना किया. वर्ग कक्ष में जाकर पठन पाठन कार्य का जायजा भी लिया. वहीं रसोई घर में जाकर भोजन निर्माण एवं साफ-सफाई को लेकर रसोईया से अवगत हुए और आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने कार्यालय में बैठकर विभिन्न पंजियों की जांच की. वहीं पदस्थापित सभी शिक्षकों की हाजिरी भी लगाई और सभी उपस्थित पाये गये. इस संदर्भ में बीडीओ ने जानकारी देते बताया कि जन शिकायत के आलोक में निरीक्षण किया गया है. विद्यालय में आठ सौ बच्चों का नामांकन है. परंतु निरीक्षण में 68 छात्रों की उपस्थिति ही पायी गई. जबकि मीड डे मील के लिए दैनिक रूप से तीन सौ छात्रों की उपस्थिति दर्शायी जा रही है. एचएम ने पूछने पर बताया है कि आसपास में कई मदरसे संचालित है. विद्यालय आने के बाद बहुत से बच्चे मदरसा चले जाते हैं. फिर मध्याह्न भोजन के समय ही सभी बच्चे विद्यालय लौटते हैं. मौके से उन्होंने प्रखंड साधनसेवी से दूरभाष पर बात की और मध्याह्न भोजन संचालन की भौतिक रूप से जांच करने तथा विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही एचएम को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version