विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

इस मौके पर श्री झा ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर जनता की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 5:56 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के महावीर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर श्री झा ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर जनता की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया. कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी मांगों पर विचार कर घोषणा करते तो पुतला दहन नहीं होता. श्री झा ने कहा कि बीते वर्ष सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 05 में महादलित बस्ती पहुंचे थे, लेकिन वहां के लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. उन्होंने मांग किया कि बलहा पंचायत में महादलित बस्ती के लिए उचित रास्ता बनाया जाए, भारतमाला परियोजना के तहत विस्थापित परिवारों को मुआवजा मिले और पांच डिसमिल जमीन का पर्चा और आवास मुहैया कराया जाए सहित अन्य मांगों पर विचार नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर रमेश मल्लिक, दिनेश मल्लिक, दल्लू सदा, लखन मंडल, मुनचुन सदा, सुरेश पासी, अनीता देवी, टिंकू देवी, पवित्री देवी, सूरज कुमार, मुकेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version