रेल मंत्री का पुतला दहन कर अधीक्षक को सौंपा तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन

मांगे पूरी नहीं होगी तो आगे रेल का चक्का जाम किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:07 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने शनिवार को रेलवे स्टेशन सुपौल के परिसर में हल्ला बोल के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे. हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन के माध्यम से श्री झा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन किया. लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि रेल विभाग सुपौल जिले वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. कहा कि जिले के आम अवाम को लॉलीपॉप देकर गुमराह करने एवं ठगने का प्रयास कर रही है. कहा कि सुपौल, सरायगढ़ व फारबिसगंज से जो लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जा रही है, उस ट्रेन को नियमित रूप से चलाई जाए. कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होगी तो आगे रेल का चक्का जाम किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने स्टेशन अधीक्षक को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version