21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्याग व कुर्बानी का पर्व ईद उल अजहा आज, तैयारी पूरी, सुबह 07:30 बजे ईदगाह में होगी पहली जमात की नमाज

मुसलमान भाईयों द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है

सुपौल. त्याग और कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद सोमवार को जिले में मनाया जायेगा. जिसे लेकर मुसलमान भाईयों द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पर्व को लेकर रविवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. लोग सेवईयां, टोपी, इत्र, फल, कपड़े आदि खरीदने में मशगूल दिखे. वहीं महिलाओं में भी काफी उत्साह का माहौल देखा गया. बड़ी संख्या में महिलाएं पर्व को लेकर नयी चूड़ियां पहनने में जुटी हुई थी. वहीं तरह-तरह की खरीदारी भी कर रही थी. गौरतलब है कि खास तौर पर मिथिलांचल में हिंदू व मुसलमान दोनों समुदायों में किसी पर्व त्योहार के दौरान महिलाओं में नयी चूड़ियां पहनने की परंपरा है. इसी परंपरा के तहत स्टेशन रोड, महावीर चौक आदि स्थानों पर सजी चूड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी.

ईदगाह में होगी पहली जमात की नमाज

समाजसेवी मो जमालउद्दीन ने बताया कि ईद उल अजहा की पहली जमात की विशेष नमाज बसबिट्टी रोड स्थित ईदगाह एवं दूसरी जमात की नमाज जामा मस्जिद में अदा की जायेगी. जिसमें बड़ी संख्या में नमाजी शामिल होंगे. इसे लेकर ईदगाह की विशेष साफ-सफाई करायी गयी है. जहां 07:30 बजे नमाज अदा की जायेगी. दूसरी जमात 08 बजे जमा मस्जिद में नमाज अदा की जायेगी. उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने व बारिश होने की स्थिति में पहली जमात की नमाज सुबह 07:30 बजे जामे मस्जिद, नुरानी मस्जिद, छोटी मस्जिद, बालू टोला मस्जिद, मदनी मस्जिद व दूसरी जमात की नमाज सुबह 08 बजे चौक मस्जिद, गुदाम मस्जिद, रहमानी मस्जिद भेलाही एवं खरैल पुनर्वास मस्जिद में अदा की जायेगी.

सुरक्षा का रहेगा पुख्ता प्रबंध

बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. पर्व के मौके पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. इस बाबत सभी चौक-चौराहों, ईदगाह व मस्जिदों के समीप तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. इसके अलावा लोगों से अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया गया है.

नमाज के बाद दी जायेगी कुर्बानी

बकरीद के दौरान जिला मुख्यालय स्थित बड़ी ईदगाह समेत ग्रामीण इलाकों की ईदगाह व मस्जिदों में विशेष नमाज की व्यवस्था की गयी है. वहीं ईदगाह व मस्जिदों में साफ-सफाई की खास व्यवस्था भी की गई. बड़ी ईदगाह में 7:30 बजे सुबह पहली जमात की नमाज अदा की जायेगी. वहीं 08 बजे सुबह जमा मस्जिद में ईद-उल-अजहा के दूसरे जमात की नमाज अदा की जाएगी. इसके बाद संबंधित इमामों का खुतबा होगा. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर आपसी गिले-शिकवे दूर करेंगे और ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद भी देंगे. इसके बाद बकरे आदि की कुर्बानी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें