अगलगी में आठ घर जले, 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान

अग्निकांड की चपेट में आने से दो गायों की भी मौत हो गई

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 5:54 PM

प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 गढ़िया गांव में बुधवार की शाम अचानक आग लगने से आठ घर जल गये. लाखों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है. इस अग्निकांड की चपेट में आने से दो गायों की भी मौत हो गई. आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि शाम के समय घर के अधिकांश लोग खेत में काम करने गये थे. उसी वक्त बौआ कामेत के घर से धुआं के साथ आग की तेज लपटें देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. जब तक लोग वहां पहुंचते, तब तक आठ परिवारों के आठ घर आग की चपेट में आ गया और धू-धू कर जलने लगा. घटना की सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलने पर थाना से अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पहुंचकर व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस बीच अगलगी में बौआ कामेत, मसोमात चन्द्रकला देवी, रंजीत कामेत, पवन कामेत, संजीत कामेत सहित अन्य लोगों के घरों में रखे कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, पटवा, दो गाय सहित 10 लाख से अधिक की संपत्ति जल गये. घटना की सूचना पर सीओ आशु रंजन और कर्मचारी श्यामदेव घटना स्थल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. पूर्व मुखिया पति विवेकानंद उर्फ बोधि यादव, पैक्स अध्यक्ष ललित यादव, चंदन कुमार, पूर्व उप मुखिया घनश्याम यादव, जय प्रकाश पासवान, जय नारायण कामेत आदि पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version