14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाई खाने से आठ लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

पीड़ितों का इलाज चल रहा है. साथ ही इनलोगों की स्थिति सामान्य है

त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के राजगांव वार्ड नंबर दो में छठी के उपलक्ष्य में मिठाई खाने से अलग-अलग परिवारों के आठ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. वही फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों में कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के राजगांव वार्ड दो निवासी 72 वर्षीय तेतरी देवी, भूमि यादव का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, राकेश कुमार की 30 वर्षीया पत्नी पूनम देवी, स्व भूमि यादव की 55 वर्षीया पत्नी उमा देवी, राजेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, स्व भूमि यादव का 21 वर्षीय पुत्र रंजेश कुमार और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कवियाही निवासी मनोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, राजेश यादव की 22 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी शामिल हैं. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि पड़ोस के जयकृष्ण यादव के रिश्तेदार के पुत्र की प्राप्ति की ख़ुशी में यहां मिठाई का वितरण किया गया था. जिसे गुरुवार की रात खाने के बाद देर रात्रि से इन लोगों का मन घबराने एवं उल्टी होने लगी. जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सकों से उपचार भी कराया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों को शुक्रवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. चिकित्सक के अनुसार यह फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा मामला है. सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है. साथ ही इनलोगों की स्थिति सामान्य है. वहीं फूड प्वाइजनिंग से बीमार होने की खबर सुनकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हाल चाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें