आठ महिलाओं का हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन
सभी प्रकार की जांच और दवाएं अस्पताल के भीतर ही दी जा रही है
वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत गुरुवार को आठ महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. सभी ऑपरेशन अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक ने किया. जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक ने बताया कि अभी ठंड का मौसम है. प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार नियोजन का पखवाड़ा चलाया जाता है. इस साल अनुमंडल अस्पताल को एक हजार का निर्धारित लक्ष्य दिया गया है. जिसके विरुद्ध प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ऑपरेशन किया जाता है. इस सप्ताह में 38 ऑपरेशन किये गए हैं. अब तक एक हजार लक्ष्य के विरुद्ध 123 ऑपरेशन किया गया है. सभी प्रकार की जांच और दवाएं अस्पताल के भीतर ही दी जा रही है. किसी भी परिजनों को बाहर से दवा खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच, दवा और एक समय का भोजन निःशुल्क दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है