नामांकन को ले आठवी उत्तीर्ण बच्चे पहुंचे डीइओ कार्यालय
नामांकन को ले आठवी उत्तीर्ण बच्चे पहुंचे डीइओ कार्यालय
अपने पंचायत के माध्यमिक विद्यालय में नामांकन की मांग को लेकर आठवी उत्तीर्ण बच्चे पहुंचे डीइओ कार्यालय
फोटो- 19 कैप्सन – विरोध जताते स्कूली बच्चे.
प्रतिनिधि, सुपौलआठवीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों का अपने ही पंचायत स्थित माध्यमिक विद्यालय में नामांकन नहीं होने बच्चे सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचकर अधिकारी को अपना दुखड़ा सुनाया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों का कहना था कि विभाग जानबूझकर उन लोगों की पढ़ाई में अड़ंगा अटका रहा है. स्थित यह है कि वे लोग नजदीक स्थित उच्च विद्यालय में नामांकन करने से वंचित रह जा रहे हैं. ऐसे में उनलोगों की पढ़ाई बाधित हो जा रही है. छात्रों का कहना था कि विभाग द्वारा पंचायत स्थित मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय से टैग करते समय पंचायत की भौगोलिक स्थिति को जानना चाहिए था. प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत के कक्षा 8 के छात्र दिलखुश कुमार, राहुल कुमार, मु रेहान, कुंदन कुमार, सुभाष कुमार, सुमित कुमार का कहना था कि वे लोग मध्य विद्यालय बेलही से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की है. इस मध्य विद्यालय को पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तीनटोलिया से टैग कर दिया गया है. टैग किये गए उच्च विद्यालय घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है ,तो दूसरी और इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए उन लोगों को एनएच 57 पार करना होगा. ऐसे में प्रत्येक दिन एनएच को पार कर विद्यालय पहुंचने में हमेशा खतरा बना रहेगा. छात्रों का कहना था कि यदि उन लोगों का नामांकन दौलतपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय में हो जाता है तो फिर न अधिक दूरी तय करनी पड़ती और न ही एनएच पार करने का कोई झंझट रहता. छातापुर प्रखंड के घीवहा गांव से पहुंचे छात्र ब्यूटी राज, अंशु कुमारी ,अरुण कुमार, अरविंद कुमार का कहना था कि वे लोग हसनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की है. इस विद्यालय को हसनपुर पंचायत के ही उच्च विद्यालय से टैग किया गया है. अब वे लोग चाहते हैं कि अपने ही पंचायत घीवहा स्थित उच्च विद्यालय में आगे की पढ़ाई करें. लेकिन उनलोगों को हसनपुर पंचायत में ही नामांकन को कहा जा रहा है. किशनपुर प्रखंड से पहुंचे छात्र शैलेंद्र कुमार का कहना था कि वह मौजहा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सिसवा से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की है. अब इस विद्यालय को जिस उच्च विद्यालय से टैग किया गया है वहां तक पहुंचाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ेगा. जबकि उनका घर पंचगछिया से सटा है. वहां वह आसानी से विद्यालय आ जा सकते हैं. छात्रों के साथ आए अभिभावकों का आरोप था कि वे लोग 11 बजे से ही कार्यालय में मौजूद हैं, लेकिन उन लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है. जब मोबाइल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क किया तो उनका कहना था कि वे 5 बजे उन लोगों से मिलेंगे.
राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में आठवीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों को अपने ही पंचायत स्थित उच्च विद्यालय में नामांकन करना है. इसके लिए सभी मध्य विद्यालय को पंचायत स्थित उच्च विद्यालय से टैग किया गया है. इस स्थिति में वह कुछ कर नहीं सकते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है