नहर में डूबने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस शव के शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है.
राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित एक नहर में डूबने से स्थानीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय बुजुर्ग सदानंद झा को किसी ने नहर के पानी में डूबते देख परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन व राघोपुर पुलिस द्वारा घटना की सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी गई. लेकिन घंटों अथक प्रयास के बाद भी शव नहीं मिल सका. बाद में उनलोगों को जानकारी मिली कि किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा गांव स्थित नहर से एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद राघोपुर पुलिस और परिजन वहां पहुंचे और शव का शिनाख्त किया. शव का शिनाख्त सदानंद झा के रूप में जैसे ही हुई, परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इसके बाद किशनपुर थाना की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी देते मृतक सदानंद झा के परिजनों ने बताया कि वे सुबह में अपने घर से निकलकर गम्हरिया उपशाखा नहर किनारे मुंह-हाथ धोने गए थे. नहर के किनारे फिसलन होने के कारण उनका पैर फिसल गया और वे नहर में गिर गए. बताया कि उनके गिरते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वे डूब गए और काफी खोजबीन के बाद भी उनकी लाश नहीं मिली. बाद में किसनपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में जब कुछ ग्रामीणों ने नहर में एक शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद वे लोग सूचना पाकर वहां गए तो देखा कि उनकी ही लाश थी. पुलिस शव के शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है