जैन श्वैताम्बर तेरापंथ सभा का चुनाव संपन्न, पुरानी कमेटी को रखा गया बरकरार
जैन श्वैताम्बर तेरापंथ सभा का चुनाव संपन्न
प्रतिनिधि, प्रतापगंज
जैन श्वैताम्बर तेरापंथ सभा के सत्र 2024-26 चुनाव के लिए रविवार की रात शाखा के सदस्यों की एक बैठक जैन मंदिर परिसर में अध्यक्ष शंकर नौलखा की अध्यक्षता में आहूत की गयी. जिसमें महासभा के नियमानुसार नयी कमेटी के गठन के लिए व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया. चिंतन के क्रम में सदस्यों ने पुरानी कमेटी के कार्यकाल में सभा का उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गयी. सदस्यों के गहन चिंतन मनन के बाद निष्कर्ष आया कि पुरानी कमेटी के पिछले कार्यों को देखते हुए अगले सत्र के लिए भी उसी सदस्यों की टीम को पुन: अगले दो वर्षों के लिए चयनित किया जाना चाहिए. सदस्यों की भावनाओं का आदर करते हुए सर्वसम्मति से पुराने कमेटी को ही नये सत्र के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मानमल पारख और बिजय छाजेड़ ने सदस्यों की भावना और पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों की स्वीकृति पश्चात नये सत्र के लिए कमेटी के पदाधिकारियों और कार्य कारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की. जिसमें शंकर नौलखा अध्यक्ष, राजकुमार सेठिया उपाध्यक्ष, कालीचरण गोठी मंत्री, राजकुमार गंग सहमंत्री और कोषाध्यक्ष के रूप में सावन कुमार गंग के नाम की घोषणा की. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में महेंद्र वैद, विजय नौलखा, जितेंद्र सेठिया, मनोज छाजेड़, पवन श्रीमाल, पप्पू नौलखा, दीपक नौलखा, राजू पाण्डेय, कमल गंग, रवि शर्मा और राहुल नौलखा शामिल हैं. दूसरी बार अध्यक्ष बनते ही शंकर नौलखा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह उनके पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में आप सबों का सहयोग मिला है. उसी प्रकार नये सत्र में भी आप सबों का सहयोग अपेक्षित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है