सुपौल. अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी से जुड़ी विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था. बैठक में मासिक पोलिंग डाटा, लिंगानुपात, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, तथा नए मतदाताओं को जोड़ने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. अधिकारियों ने उपस्थित राजनीतिक दलों को इन विषयों पर सतर्कता और पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पिपरा विधानसभा क्षेत्र (42-पिपरा) के ईआरओ सह डीसीएलआर भी उपस्थित थे. उन्होंने पिपरा विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के मद्देनज़र मतदाता पंजीकरण दर बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की. साथ ही, बीएलए की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों से सुझाव एवं सहयोग मांगा. इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश मिश्रा, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, भाजपा के नलीन जायसवाल, राजद के अनोज कुमार आर्य, रामनाथ मंडल, विनोद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

