मैदान में डटे उम्मीदवारों को आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह

बलभद्रपुर में शौकत व कुसहर पैक्स से अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए बबलू

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:24 PM

– बलभद्रपुर में शौकत व कुसहर पैक्स से अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए बबलू वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के 13 पैक्स में चुनाव होने हैं. जिनमें से दो पैक्स बलभद्रपुर और कुसहर में अध्यक्ष पद के लिए क्रमश मो शौकत अली और बबलू कुमार के विपक्ष में किसी भी प्रकार का नामांकन नहीं होने से दोनों ही पैक्स के अध्यक्ष को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है. वहीं शेष के बचे 11 पैक्स के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जानकारी देते हुए बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि नाम वापसी के बाद विशनपुर शिवराम पैक्स के लिए तीन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भगवानपुर से तीन, परमानंदपुर से दो, ह्रदयनगर से तीन, बसंतपुर से तीन, भीमनगर से चार, दिनबंधी से चार, संस्कृत निर्मली से चार, सातनपट्टी से दो, कोचगामा से दो और रतनपुर पैक्स से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. वहीं इसके अलावे सदस्य पद के लिए सामान्य श्रेणी से 82, पिछड़ा वर्ग से 25, अतिपिछड़ा वर्ग से 31 और अनुसूचित जाति के 31 प्रत्याशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version