कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में छह पैक्सों में चुनाव संपन्न
चुनाव अवधि के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी बूथों पर दौड़ती रही
करजाईन. थाना क्षेत्र अंतर्गत 06 पंचायतों में पैक्स चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. लगभग सभी बूथों पर निर्धारित समय के अनुसार 7:00 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ हो गया. कई बूथों पर तो यह भी देखा गया कि मतदान के निर्धारित समय से पूर्व ही महिला मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. पूछने पर यह पता चला कि धान कटनी को लेकर व्यस्तता अधिक है. जिस कारण जल्द ही अपना मतदान कर पुनः अपने काम को लौटना है. वहीं प्रत्याशी एवं उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने में व्यस्त दिखे. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने हेतु मतदाताओं को नियंत्रित करने में पुलिस बल जुटे रहे. हालांकि दोपहर के समय में लोगों की भीड़ में कमी दिखी. पुनः दोपहर बाद बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिला. करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद दल-बल के साथ थाना अंतर्गत सभी बूथों पर भ्रमणशील रहे. चुनाव अवधि के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी बूथों पर दौड़ती रही. बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाया. बीमार व बुजुर्ग सहित बच्चे को गोद लिए महिला भी शांतिपूर्ण कतारबद्ध तरीके से मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है