11 सूत्री मांगों के समर्थन में इलेक्ट्रिक वर्कर्स ने किया धरना प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
कंपनी के कर्मियों को न्यूनतम 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दिया जाय
सुपौल बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सोमवार को जिले के इलेक्ट्रिक वर्कर्स ने डिग्री कॉलेज के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. इलेक्ट्रिक वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के पश्चात डीएम को 11 सूत्री मांगों का एक पत्र सौंपा. मांग पत्र में इलेक्ट्रिक वर्कर्स ने कहा कि कंपनी मानव बालों को बिचौलिए से मुक्त कराए और सीधे अपने अधीन रखे, राज्य सरकार के बेल्ट्रॉन या अन्य विभागों में वाह्य एजेंसी के कर्मियों हेतु निर्गत सेवा नियमावली की तर्ज पर 60 साल की नौकरी पक्की की जाए. स्थांतरण, छुट्टी कार्य के दौरान मृत्यु मुआवजा आदि का सेवा शर्त तय किया जाए. मानव बलों को बोनस अधिनियम के तहत बोनस का भुगतान किया जाय. 2018 से बाकी बोनस का एकमुश्त भुगतान किया जाय. पूर्व के संघर्षों में हटाये गए मानव बलों को वापस कार्य पर रखा जाय. कंपनी के कर्मियों को न्यूनतम 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दिया जाय. चिकित्सा सुविधा में पदाधिकारी एवं कर्मचारी का विभेद समाप्त किया जाय तथा कैशलेश चिकित्सा का लाभ कार्यरत एवं सेवानिवृत सभी कर्मियों के लिए लागू की जाय. लेवल 04 एवं 05 के कर्मियों के वेतन विसंगति संबंधी निवारण के आदेश को 01अप्रैल 2017 से लागू किया जाय आदि मांग शामिल है. इस मौके पर विवेक कुमार, मनीष कुमार, अजीर उद्दीन, संजय कुमार, गणेश कुमार, अरविंद कुमार, विनय कुमार, पंकज सिंह, धनंजय कुमार, मेराज उद्दीन, रतन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में जिले के इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है