Loading election data...

विद्युत तार चोरी मामले का हुआ खुलासा: अंतरजिला गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 6:14 PM

– अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी – 02 हजार 372 किलोग्राम चोरी का तार बरामद सुपौल भपटियाही थाना क्षेत्र के मझौआ गांव से अज्ञात चोरों ने 25 मई को उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 33 केवी विद्युत संचरण के लिए रखे गये तार की चोरी कर ली गयी. इसको लेकर विभाग द्वारा भपटियाही थाना में कांड दर्ज कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने एक एसआईटी टीम का गठन भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में किया. टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जहां टीम को एक माह के भीतर बड़ी सफलता मिली. टीम के सदस्यों को किया जायेगा पुरस्कृत रविवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एसपी श्री यादव ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि गठित टीम द्वारा सूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतरजिला गिरोह के शातिर तार चोर अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज थाना क्षेत्र के दरगाहीगंज वार्ड नंबर निवासी 09 रौशन कुमार यादव को रंगेहाथ शनिवार को भपटिहाही में चोरी करते पकड़ा. गिरफ्तार चोर के पास से सात हजार रुपये एवं एक मोबाईल भी जब्त किया गया. गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गठित एसआईटी टीम में सब इंस्पेक्टर मुकुल आजाद, संजना कुमारी, नीतू कुमारी, एएसआई विनय कुमार यादव, मनु कुमार, अमित श्रीवास्तव एवं जय प्रकाश सिंह शामिल थे. एसपी श्री यादव ने कहा कि टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा. फोन पे से भेजा गया 07 लाख 20 हजार रुपये गिरफ्तार बिजली तार चोर शातिर रौशन यादव के मोबाइल पर मुजफ्फरपुर के व्यापारी द्वारा 07 लाख 20 हजार रुपया अलग-अलग किस्त में भेजा गया. एसपी श्री यादव ने बताया कि मुजफ्फरपुर के कारोबारी द्वारा सौ रुपये प्रति किलो की दर से तार खरीदा जाता था. बताया कि गिरफ्तार चोर से पूछताछ केआधार पर नरपतगंज थाना अंतर्गत पलासी गांव के समीप राजेंद्र यादव के गोदाम से 65 बंडल करीब 02 हजार 372 किलोग्राम चोरी की तार बरामद किया गया. अंतरजिला में देता था घटना को अंजाम गिरफ्तार चोर रौशन कुमार यादव अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए बताया कि इनके गिरोह द्वारा सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया सहित अन्य जिलों में अपने साथियों के साथ मिलकर बिजली तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. गिरोह में शामिल है आठ सदस्य एसपी श्री यादव ने कहा कि इस गिरोह में कुल आठ सदस्य कार्य करते हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया कि गिरोह में शामिल सभी सदस्यों का कार्य बंटा हुआ है. कोई सदस्य लाईजनिंग का कार्य करता है तो कोई सदस्य तार काटने एवं कोई सदस्य वाहन की व्यवस्था करता है. तार काटने के दौरान सदस्यों द्वारा बिजली काटने की जबावदेही भी गिरोह के सदस्य पर ही होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version