किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बार-बार बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से इस भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. कमरे के अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल और बाहर रहे तो लू लगने का डर. इतना ही नहीं अगर बिजली आई भी तो लो वोल्टेज की समस्या रहती है. लो-वोल्टेज के कारण कूलर व पंखा भी बेकार साबित हो रहा है. इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है. विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा है. दिन में तो कटौती हो ही रही है, रात में भी बिजली कटौती किए जाने से परेशानी और बढ़ती जा रही है. दिनभर में 10 से 15 बार बिजली ट्रिपिंग हो रही है. इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है. एक तरफ उमस भरी गर्मी दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दिन भर हो रही कटौती से लोग गर्मी से परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है