ग्रामीणों की बैठक में स्वच्छता अपनाने पर दिया बल

प्रखंड क्षेत्र के दुबयाही पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक मो इस्लाम द्वारा किया गया

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 10:19 PM

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के दुबयाही पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक मो इस्लाम द्वारा किया गया. बैठक को संबोधित करते मो इस्लाम ने कहा कि सीएमएस डिजिटल कम्यूनिकेशन मॉनिटरिंग सिस्टम एप से लगभग 300 परिवारों को जोड़ा जायेगा. जिसके बाद स्वच्छता आधारित मैसेज सीधे उन लोगों के मोबाइल पर कॉल प्राप्त होगा. इसके बाद लोग स्वच्छता को अपनाएंगे और स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे. बैठक में प्रत्येक घर से कचरा संग्रह और उपयोगिता शुल्क के बारे में स्वच्छता कर्मियों को बताया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया रामनंंदन यादव, पंचायत सचिव सुरेंद्र पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक ललन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version