जिला राजद की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया बल, जिला अभियान समिति का हुआ गठन

बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान पर बल दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:32 PM

सुपौल. किशनपुर रोड स्थित जिला राष्ट्रीय जनता कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष संतोष सरदार की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन प्रधान महासचिव भूप नारायन यादव ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती की दिशा में कई गूढ बातें बताया. कहा कि संगठन मजबूत होगा तो सभी कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे. बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान पर बल दिया गया. बैठक में सभी बूथ पर 15 सदस्य की कमेटी बनाने, सभी पंचायत में प्रभारी बनाने, प्रखंड प्रभारी बनाने, जिस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम वोट मिला वैसे बूथ को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला अभियान समिति का भी गठन किया गया. जिला अभियान समिति का संयोजक जिला अध्यक्ष संतोष सरदार संयोजक एवं सह संयोजक प्रधान महासचिव भूप नारायण यादव बनाए गए. सभी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं सम्मानित साथियों को सदस्य बनाए गया. बैठक में राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ मण्डल, अनोज आर्य उर्फ लव यादव, रामसागर पासवान, मो मुस्ताक, कारी यादव, छाया रानी, विपिन सिंह, सीताराम मंडल, बुच्चन यादव, देबू पंडित, मुस्तफा राइन, विनोद कुमार यादव, बसंत यादव, सोनी कुमारी, नीतीश कुमार मुखिया, सायरा खातून, अनिल यादव, प्रकाश यादव, महादेव यादव, विनोद यादव, रंजीत यादव, मो हसन अंसारी, विजय कुमार यादव, राज कुमार यादव, रामानंदन यादव, इरफान बिहारी, प्रभाकर प्रसाद, जयप्रकाश उर्फ मंगल यादव, कुमार विवेक, मो फुरकान, पप्पू यादव, मदन कुमार पासवान, जयकुमार, विद्याभूषण कुमार, मो अनवर, रामचन्द्र सादा, पप्पू चौधरी, मो एहसान, शुभम साहू, मानोधर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version