बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा रोजगार

बेरोजगार युवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा रोजगार

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:39 PM

नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन आज

सुपौल

जिला नियोजनालय द्वारा नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा. जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में विभिन्न पदों पर रोजगार दिलाने के लिए 15 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही है. निजी क्षेत्र की फाइनेंस, ऑटोमोबाइल्स मैन्यूफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, सुरक्षा गार्ड इत्यादि से संबंधित कंपनियां में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. कंपनी द्वारा वैतनिक सुविधा के साथ तथा पीएफ, ईएसआईसी, इंसोरेंस इत्यादि की सुविधा भी दी जायेगी. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि दसवीं से लेकर डिप्लोमा धारकों के लिए रोजगार का यह सुनहरा अवसर है. रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगे. साक्षात्कार के माध्यम से नौकरी हेतु चयन किया जायेगा. रोजगार शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को बायोडाटा, आधार कार्ड एवं अन्य शैक्षणिक दस्तावेज साथ लाना होगा.

स्टडी किट और टूल किट का भी छात्रों को दिया जायेगा लाभ

जिला नियोजनालय की ओर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए स्टडी किट और विभिन्न ट्रेड वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिए टूल किट वितरण किया जाता है. नियोजन विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इसके लिए युवाओं का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में युवाओं का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version